NARAYANPUR: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण
नारायणपुर, 19 दिसम्बर 2023 – भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नारायणपुर के द्वारा पूर्व में उन्नति प्रोजेक्ट के अन्तर्गत अगरबत्ती निर्माण एवं सब्जी उत्पादन में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। एसबीआई आरसेटी में बीपीएल कार्डधारी अथवा मनरेगा कार्ड धारी व्यक्तियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष तक हुई हो वे सभी आगामी होने वाले निशुल्क प्रशिक्षण कार्यकमों कौशल उद्यमिता विकास, कम्प्यूटर एकाउटिंग, महिला सिलाई एवं वाहन चालक का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (एजुकेशन हब गरांजी) नारायणपुर में आवश्यक दस्तावेज योग्यता प्रमाण पत्र (अंकसूची) यदि हो तो, आधार कार्ड, राशन कार्ड या मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट साइज 4 फोटो के साथ उपस्थित होकर पजीयन करवा सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान निशुल्क छात्रावास, निःशुल्क चाय-नास्ता एवं भोजन, यात्रा भत्ता, प्रोजेक्टर द्वारा प्रशिक्षण, आरसेटी यूनीफार्म, पेन-कॉपी की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी निदेशक श्री प्रेम चन्द किण्डो, मोबाईल नंबर 9407629900, संकाय सदस्य मोबाईल नंबर 8871870018, 9301104537 पर संपर्क कर सकते हैं।