Uncategorizedअपराधछत्तीसगढ़नारायणपुर
Chhattisgarh : पुलिस की बड़ी कार्रवाई , अवैध शराब बेचते युवक को दबोचा, देशी-विदेशी शराब व नकदी जब्त

पुलिस की बड़ी कार्रवाई , अवैध शराब बेचते युवक को दबोचा, देशी-विदेशी शराब व नकदी जब्त
थाना धौड़ाई पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम धौड़ाई बाज़ारपारा से आरोपी हरेन्द्र प्रधान (उम्र 32 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 28 नवंबर 2025 को अवैध शराब विक्रय की विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और निरीक्षण के दौरान आरोपी को सार्वजनिक स्थल पर अंग्रेजी एवं देशी शराब बेचते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए मौके से लगभग ₹4,000 मूल्य की शराब तथा ₹1,230 नकद जब्त की।
मामले में थाना धौड़ाई में अपराध क्रमांक 14/2025 दर्ज किया गया है। आरोपी पर धारा 34(1)(A) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी कड़ाई से जारी रहेगा।




