
बड़ी खबर : MMC स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता अनंत ने 10 साथियों संग किया आत्मसमर्पण
महाराष्ट्र के गोंदिया से बड़ी खबर— महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (MMC) स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता अनंत ने 10 नक्सली साथियों के साथ सरेंडर कर दिया है।
यह सरेंडर सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार अनंत ने हाल ही में तीनों राज्यों—महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़—के मुख्यमंत्रियों के नाम पत्र लिखकर शांति की अपील की थी।
अपने पत्र में उसने पूरे MMC जोन के लिए 1 जनवरी 2026 तक का समय मांगा था, ताकि संगठन हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौट सके।
लेकिन लगातार बढ़ते सुरक्षा दबाव, रणनीतिक ऑपरेशनों और क्षेत्र में घटती नक्सली पकड़ के बीच अनंत ने आखिरकार 10 सहयोगियों के साथ आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया।
सरेंडर किए गए नक्सलियों से सुरक्षा एजेंसियां महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद कर रही हैं।
साथ ही इसे MMC जोन में नक्सली नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।




