Chhattisgarh : नई गाइडलाइन से जमीन दरों में 40% से 400% तक बढ़ोतरी का दावा,अब गरीब वर्ग नहीं खरीद पाएगी जमीन , कांग्रेस ने सीएम विष्णुदेवसाय का पुतला दहन कर BJP सरकार पर साधा निशाना

नई गाइडलाइन मे ज़मीन दर 40 प्रतिशत से 400 प्रतिशत बढ़ जायेगा! भाजपा सरकार नहीं चाहती की गरीब ज़मीन खरीदी बिक्री कर सके!
भाजपा सरकार ने चुप चाप तरीके से ज़मीन की नई गाइडलाइन लागु करने से फैक्ट्री, मकान, दुकान, ज़मीन, का दर 40 प्रतिशत से 400 प्रतिशत बढ़ोतरी होगा! भाजपा सरकार ने ज़मीन की नई गाइडलाइन से
ज़मीन की खरीदी बिक्री कम हो जाएगी बेरोजगार बढ़ेगा, कांग्रेस पार्टी इस गाइडलाइन का पुरजोर विरोध करती है इस गाइडलाइन के विरोध मे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला दहन किया गया, जबकि ऐसा गाइडलाइन महानगरो मे भी लागु नहीं है जबकि बड़े बड़े महानगरो मे 10-15 प्रतिशत से ज्यादा दर नहीं है! जबकि कांग्रेस सरकार ने ज़मीन गाइडलाइन मे 30 प्रतिशत तक छूट कर दिया था और पांच डिसमिल से कम की रजिस्ट्री चालू करवाया था, किसी गरीब आदमी के पास 1000-2000 वर्ग फुट ज़मीन है तो वह कभी बेच नहीं सकता और कुछ ज़मीन को बेच कर अपना पक्का मकान नहीं बना पायेगा! जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीवान ने कहा की डबल इंजन की भाजपा सरकार के पास योजनाओं को चलाने के लिए पैसा नहीं है, इसलिए भाजपा सरकार ने पहले 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना को बंद किया, और अब ज़मीन की नई गाइडलाइन से आम जनता को परेशान करना का काम शुरू कर रही है! वही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन ने कहा की भाजपा सरकार की नई गाइडलाइन के तहत अगर शहरो के आसपास 1000 वर्ग फुट ज़मीन 6 लाख मे कीमत मे रज़िस्ट्री होता है तो इसका रजिस्ट्री शुल्क 4 लाख 40 हजार रूपए होगा ऐसे मे रज़िस्ट्री शुल्क ज़मीन दर के बराबर होगा ऐसे गाइड लाइन का कॉंग्रेस पार्टी विरोध करती है! पुतला दहन कार्यक्रम मे शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, जिला कांग्रेस सचिव संजय राय, ब्लॉक उपाध्यक्ष शब्बीर बढ़गुजर, माधेश्वर जैन, चैन सिंह भोयर, पिलसाय सलाम, दीपक गाँधी, कुणाल उइके, तरुण देहारी, एवं अन्य कांग्रेस कार्यक्रम उपस्थित थे!




