NARAYANPUR: कोहकामेटा साप्ताहिक बाजार एवं ग्राम झारावाही में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को विधिक जानकारी दिया
ग्राम कोहकामेटा साप्ताहिक बाजार एवं ग्राम झारावाही में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को विधिक जानकारी दिया गया ।
माननीय श्री उत्तरा कुमार कश्यप जिला सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव , माननीय श्रीमती अंबा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव व श्री हरेन्द्र सिंह नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर के आदेशानुसार आज दिनांक 28/10 /2023 को नारायणपुर में पदस्थ समस्त पैरालीगल वॉलिंटियर्स के द्वारा ग्राम कोहकामेटा साप्ताहिक बाजार एवं ग्राम झारावाही में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को आदिवासियों के अधिकार व सामाजिक आर्थिक न्यायिक सुरक्षा एवं नि:शुल्क विधिक सेवा सलाह देते हुए लोगों को राष्ट्रीय कानूनी साक्षरता मिशन घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2005 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उत्पीड़न रोकने संबंधित कानून के संबंध में लोगों को जागरूक कराया गया और नालसा के तहत् आदिवासियों के अधिकारो का संरक्षण और प्रवर्तन योजना 2015 व टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 व एवं आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक सेवाएं योजना 2010 एवं सालसा द्वारा चलाए गए अभियान करूणा एवं जनचेतना के संबंध में जानकारी दी गई।
सम्मिलित पैरा लीगल वालंटियर :-
कु . रुपाली बघेल थाना कोहकामेटा नारायणपुर
कु. वर्षा कुमेटी थाना फरसगांव नारायणपुर
कु. रेणुका बघेल थाना भरण्डा नारायणपुर
कु. रोशनी करंगा थाना कुरूषनार नारायणपुर ।
संदीप भगत थाना झारा घाटी नारायणपुर
कु. रजन्ती दुग्गा थाना सोनपुर नारायणपुर