NARAYANPUR: मतदान स्वतंत्र, निश्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सौंपे दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें – कलेक्टर
विधानसभा निर्वाचन -2023
मतदान स्वतंत्र, निश्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सौंपे दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन
करें – कलेक्टर
मॉडल मतदान केन्द्र को साज सज्जा के साथ बनाने के निर्देश
नारायणपुर, 02 नवम्बर 2023 – जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने आज निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों का समीक्षा बैठक लेकर निर्वाचन संबंधी सौंपे गये कार्यों को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिये। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में 265 मतदान केन्द्र चिन्हांकित किया गया है, जिसमें से नारायणपुर जिले में 127 मतदान केन्द्र, बस्तर में 82 मतदान केन्द्र और कोण्डागांव में 56 मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये हैं। कलेक्टर ने सभी निर्वाचन के नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में मतदान स्वतंत्र, निश्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराने में सौंपे गये दायित्वांे का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सौंपे गये मतदान कार्य को समय सीमा पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए किसी प्रकार की विवादित व्यक्तियों को चिन्हांकित कर कार्यवाही करने के निर्देश रिटर्निंग आफिसर को दिये। मतदान केन्द्र हेतु बाक्स बनाना, बाहर की साफ-सफाई, वाहनों की व्यवस्था एवं अधिग्रहण, मतदान केन्द्र वार लगने वाले वाहनों का आकलन अन्य प्रयोजन हेतु वाहन की व्यवस्था करना, रूट चार्ट एवं वाहन प्रभारी की नियुक्ति, पोस्टल बैलेट की तैयारी, कोण्डागांव एवं बस्तर जिला के एआरओ से समन्वय कर ईवीएम मशीनों को संबंधित जिले के स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रखने निर्देशित किये। राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को मतदान के 48 घंटे पूर्व प्रचार प्रसार के लिए मिडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण हेतु टेंट एवं माईक इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को दिये। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर अंतर्गत सीवीजील सेल के माध्यम से प्राप्त सभी शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर वसंत ने बेवकास्टिंग, वीडियोग्राफी, सामग्री वितरण एवं वापसी कांउटर हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति, मतदान दल हेतु सामग्रियों का वितरण, ईवीएम का रेण्डमाईजेशन हेतु राजनैतिक दलों को सूचना देना, ईवीएम स्कैनिंग हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति, ईवीएम कमीशनिंग, कमीशनिंग हेतु अधिकारियों कर्मचारियों के लिए व्यवस्था उपलब्ध कराने, मतदान दलों को प्रशिक्षण के समय मतदान के लिए ईडीसी (निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र) वितरण करना, मतदान केन्द्र के साथ बताने हेतु टीए की ड्यूटी लगाना, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था, पीपीईएस साफटवेयर डाटा में निर्वाचन में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी की मार्किंग करना, आईटी एप्लीकेशंस का प्रशिक्षण, एमसीएमसी कमेटी हेतु मिडिया सेंटर में कार्य की स्थिति की जानकारी ली। बैठक में स्वीप एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, अपर कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार वैद्य, ईवीएम के नोडल अधिकारी सुमित कुमार गर्ग, पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी रामसिंग सोरी, पोलिंग पार्टी के नोडल अधिकारी राजेन्द्र कुमार झा सहित सभी निर्वाचन संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।