जिले के पोर्टाकेबिन आवासीय विद्यालय देवगांव में विगत माह जनवरी से निरन्तर स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्ययनरत बच्चों को उनके शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जिला मिशन समन्वयक जी बीएस रेड्डी के मार्गदर्शन में अधीक्षक श्रीमती रंजीता नाग द्वारा छात्रावास में प्रयास व नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए विशेष रूप से स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है।
- जिसमें कक्षा 8 वी में अध्यनरत जयराम उसेंडी ग्राम थुलथुली ओरछा (अबूझमाड़) का छात्र वर्तमान में पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय देवगांव ने राज्य स्तरीय प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में द्वितीय मेरिट सूची में 19 वां स्थान प्राप्त किया है और कांकेर प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए चयनित होने पर शिक्षा विभाग की ओर से शुभकामनाएं प्रदान की गई।