राशन दुकान ताला बंदी
नारायणपुर जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर 1 अगस्त से 5 अगस्त तक राशन दुकानों में तालाबंदी कर अपना विरोध दर्ज करा रहे है ।
राशन दुकान बंद होने के कारण राशन कार्डधारियों को राशन के लिए परेशान होना पड़ रहा है । राशन दुकान संचालकों का कहना है कि अपनी 6 सूत्रीय मांगो कमीशन वृद्धि , खाद्यान्न कटौती , वेबसाइट लागू करने , खाद्यान्न सुखद की व्यवस्था , कमीशन राशि संचालकों के खाते में को लेकर इससे पहले भी धरने पर बैठे थे लेकिन मांग पूरी नहीं हुई इसलिए फिर तालाबंदी कर अपना विरोध दर्ज करा रहे है अगर मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे जिसकी जवाबदारी सरकार की होगी ।