header ads
बस्तरशिक्षा

मुस्लिम समाज के टॉपर बच्चों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र और नकद इनाम

मुस्लिम समाज के टॉपर बच्चों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र और नकद इनाम

बोर्ड परीक्षा तथा कॉलेज के टॉपर विद्यार्थियों को बस्तर संभाग मुस्लिम समाज करेगा सम्मानित

 

 

बस्तर संभाग मुस्लिम समाज की बैठक बीजापुर में हुईं सम्पन्न

 

तालीम, सेहत और रोजगार को लेकर मुस्लिम समाज में हुआ मंथन

 

 

बस्तर। बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के पांचवी बैठक संभागीय अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद साहब की सदारत में बीजापुर में आयोजित की गई थी जिसमें संभाग भर के अंजुमन कमेटी के सदर एवं बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के समस्त पदाधिकारी शामिल हुए।

 

बैठक में तालीम, सेहत और रोजगार इन तीन विषयों को मुख्य एजेंडा के रूप में रखा गया था।बस्तर संभाग मुस्लिम समाज ने एक इकाई के रूप में शिक्षा समिति का गठन किया हुआ है।जिसके द्वारा आने वाले समय में अपने विजन को प्रस्तुत किया गया। नारायणपुर से मोहम्मद इशरत खान ने शिक्षा समिति का विजन प्रस्तुत करते हुए बताया कि आने वाले समय में बस्तर संभाग में एक इदारा कायम किया जाएगा जिसमें दीनी और दुनियावी तालीम के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी। सुकमा से मोहम्मद जुनेद ने बताया कि मुस्लिम समाज के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए आने वाले वक्त में बोर्ड एग्जाम तथा कॉलेज के एग्जाम्स के टॉपर बच्चों को प्रशस्ति पत्र और नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे बच्चों में कंपटीशन की भावना आएगी और वे अपने इम्तेहानों में बेहतर करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि दसवीं के एग्जाम में *बस्तर संभाग में टॉप करने वाले बच्चे को ₹50000* का इनाम दूसरे पोजीशन पर आने वाले बच्चे को ₹25000 का इनाम और तीसरी पोजीशन पर आने वाले बच्चों को ₹10000 का इनाम दिया जाएगा । इसी तरह ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन टॉप करने वाले बच्चे को ₹20000 का इनाम दूसरी पोजीशन को ₹10000 और तीसरी पोजीशन को ₹5000 दिए जाएंगे।

कोण्डागाँव से प्रोफेसर नसीर अहमद साहब ने शिक्षा समिति के विज़न को समझाते हुए बताया कि शिक्षा समिति का मकसद बस्तर संभाग के ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम बच्चों का रुझान पढ़ाई की तरफ बढ़ाना है इसके लिए आने वाले वक्त में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से छात्रों के लिए कैरियर गाइडेंस और मोटिवेशनल प्रोग्राम्स रखे जाएंगे। प्रोफेशनल कोर्सेज जैसे एलएलबी, एलएलएम, एमबीए, एमसीए, एमबीबीएस, एमटेक वगैरह में बच्चों को एडमिशन लेने के लिए प्रोत्साहित करने के तौर पर आने वाले समय में इन कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले बच्चों की आधी फीस बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के फंड से दिए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया, जिस पर आने वाले दिनों में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

 

शिक्षा समिति के प्रस्ताव पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कोंडागांव के सदर यासीन मोहम्मद साहब द्वारा जल्द से जल्द इसे अमल में लाने के लिए कहा गया। और शिक्षा हेतु किसी भी तरह के इंस्टिट्यूशन की स्थापना के लिए कोंडागांव में भूमि प्रदाय करने की सहमति दी गई। उन्होंने कहा चूंकि कोंडागांव बस्तर संभाग का सेंटर पॉइंट है इस कारण यहां पर

इंस्टिट्यूशन की स्थापना होने से सभी को सहूलियत होगी।

 

संभागीय अध्यक्ष हाजी वसीम साहब द्वारा संगठन का बायलॉज और नियमावली का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पंजीयन कराने हेतु पारित कर दिया गया। पंजीयन कराने हेतु असलम मंसूरी साहब को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

संभागीय अध्यक्ष हाजी वसीम साहब ने शिक्षा समिति द्वारा भविष्य में बच्चों के प्रोफेशनल कोर्स की तैयारी एवं उनके आगे बढ़ने के लिए बनाई गई कार्य योजना की सराहना की गई।

 

इसके अलावा बस्तर संभाग में एक जकात फाउंडेशन के स्थापना का प्रस्तावना भी दिया गया। बस्तर संभाग के सभी सदर हजरात से जकात फाउंडेशन की स्थापना के लिए उचित सलाह भी मांगी गई है और शरीयत को मद्देनजर रखते हुए जल्दी जकात फाउंडेशन की स्थापना किए जाने की भी बात कही।

 

नारायणपुर के सदर फिरोज खान साहब केशकाल के सदर हाजी सलीम मेमन, गीदम के सदर,मोहम्मद शकील रिज़वी, सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखी, जिसमें कौम की हिफाज़त, कौम की बेहतरी, संघठन की मज़बूती और अहले सुन्नत के मसले पर चलने और मुस्लिम समाज के खिलाफ ऊल-जुलूल बोलने वालों का मुखर विरोध करने की बात कही गई।

 

अंत में बीजापुर में बस्तर संभाग मुस्लिम समाज की बैठक के बेहतरीन इंतजाम के लिए बीजापुर के सदर इम्तियाज खान साहब, कमेटी के सभी मेंबर एवं बीजापुर के मुस्लिम जमात का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया गया

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!