स्वच्छ सुजल शक्ति* सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने चांदागांव सरपंच दिल्ली रवाना
स्वच्छ सुजल शक्ति* सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने चांदागांव सरपंच दिल्ली रवाना
ज़िला नारायणपुर ! कलेक्टर महोदय श्री अजीत वसंत एवम् सीईओ ज़िला पंचायत महोदय श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ज़िले के सभी ग्रामों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत सोखता गड्ढा निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसी कड़ी में ग्राम पंचायत चांदागांव की सरपंच सुश्री सीता वडडे द्वारा भी ग्राम के सभी सार्वजानिक जलस्थलों में सोखता का निर्माण किया और ग्रामीण जनों को भी घर से निकलने वाले ग्रे वॉटर को किचन गार्डन के माध्यम निपटान करने प्रोत्साहित किया गया।
शासन द्वारा *स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान* हेतु सभी जिलों से नामांकन मांगा गया था, ज़िले द्वारा उक्त सरपंच महोदया और अन्य महिला स्वच्छाग्राहियों का नामांकन शासन को प्रेषित किया गया था, जिसमें से सुश्री सीता वडडे का चयन उक्त सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने किया गया है।
विदित हो कि 4 मार्च 2023 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के गरिमामयी उपस्थिति में *स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान* से विजेताओं को राष्ट्रपति महोदया के हाथों से सम्मानित किया जायेगा।