कला और संस्कृतिनारायणपुर
अंजोर लोक कला मंच रायपुर द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति
अंजोर लोक कला मंच रायपुर द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति
नारायणपुर, 17 फरवरी 2023 – जिला मुख्यालय में चल रहे माता मावली मेला में प्रतिदिन हर संध्या रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते कल अंजोर लोक कला मंच रायपुर द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। लोक कला मंच द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक रंग, नृत्य गाने से सजी राउत, सुआ और गौरा गौरी नृत्य एवं होली गीतों की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकांे की खूब वाहवाही लूटी। इसके साथ ही 17 फरवरी को नितिन दुबे नाईट जशपुर एवं 18 फरवरी को अहं ब्रम्हास्मि द बैंड दुर्ग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम दी जाएगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।