header ads
खेलनारायणपुरशिक्षा

राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स गेम्स 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रामकृष्ण मिशन के 6 विद्यार्थियों का सम्मान

  1. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत आयोजित राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स गेम्स 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर के 6 विद्यार्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा नकद चेक एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

1. कु. रैनी पावे, कक्षा-10वी, ग्राम- करकाबेड़ा – भाला फेंक में गोल्ड मेडल

पुरस्कार राशि – ₹ 5000/-

 

2. कु. सुमित्रा मण्डावी, कक्षा-12वी, ग्राम- जुवाड़ा – भाला फेंक में सिल्वर मेडल

पुरस्कार राशि – ₹ 3000/-

 

3. कु. कमलेश्वरी पोटाई, कक्षा-11वी, ग्राम-मोहन्दी – गोला फेंक में सिल्वर मेडल, पुरस्कार राशि – ₹ 3000/-

 

4. विजय उसेंडी, कक्षा-11वी, ग्राम-ओरछा, 5000 मि. दौड़ में गोल्ड मेडल, 800 मि. दौड़ में सिल्वर मेडल

पुरस्कार राशि – ₹ 8000/-

 

5. धनसिंह नुरेटि, कक्षा – 12वी, ग्राम-गुदाड़ी दुर्गीपारा, 800 मी. दौड़ में सिल्वर मेडल एवं 1500 मी. में ब्रॉन्ज मेडल

पुरस्कार राशि – ₹ 5000/-

 

6. नरसिंह कुमार, कक्षा-8वी, ग्राम-रंगेबेड़ा, 400 मी. दौड़ में गोल्ड मेडल, 600 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल

पुरस्कार राशि – ₹ 10,000/-

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!