अबूझमाड़ के 10 खिलाड़ियों ने आल इंडिया में जीता ब्रोंज मेडल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 छत्तीसगढ़ मल्लखम्ब खिलाड़ियो ने कांस्य पदक पर पुनः कब्जा जमाया
नारायणपुर, 14 फरवरी 2023 – बिते 7 फरवरी को उज्जैन में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में सर्वश्रेष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 201.25 अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ के महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने टीम चौंपियन का खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। इस बार सभी महिला एवं पुरूष खिलाड़ी के संयुक्त अंक जोड़कर पदक देने का नियम बनाया गया था। जिसके कारण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान निकाला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ मलखंभ दल तृतीय स्थान प्राप्त कर कास्य पदक पर कब्जा जमाया। ज्ञात हो कि आगे व्यक्तिगत चौंपियनशिप का स्पर्धा भी होना है। इस हेतु छत्तीसगढ़ की महिला व पुरूष खिलाड़ी स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता के लिए प्रयासरत है। कास्य पदक विजेता बालक वर्ग में मानू धु्रव, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, राकेश वरदा, संतोष सोरी, रविन्द्र कुमार और बालिका वर्ग में सरिता पोयाम, दुर्गेश्वरी कुमेटी, संताय पोटाई, जयंती कचलाम, हिमांशी उसेंडी और शिक्षा दिनकर शामिल है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसन्त एवं पुलिस अधीक्षक एवं सीईओ जिला पंचायत नारायणपुर ने उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविश्य की कामना की।
छत्तीसगढ़ मलखंभ टीम के महाप्रबंधक श्री प्रेमचन्द शुक्ला, प्रबंधक पुष्कर दिनकर, बिसन कसेर, कोच श्री मनोज प्रसाद एवं श्रीमती पूनम प्रसाद एवं तकनीकी अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने टीम को बधाई देते हुए मनोबल ऊंचा बनाए हुए हैं जो कि उज्जैन में दल के साथ उपस्थित हैं। छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के संरक्षक एवं भूतपूर्व बीडीए अध्यक्ष श्री अनिल टाह तथा उपाध्यक्ष राजा सरकार, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह ने बिलासपुर से शुभकामनाएं दीं है। आज इस जीत एवं उपलब्धि को हासिल कर पाना, विशेष योगदान भिलाई स्टील प्लांट (सेल) का है जिसने विशेष आर्थिक सहायता एवं मल्लखम्ब अकादमी के लिए मल्लखम्ब खेल के उचित खेल सामग्री एवं सुविधा प्रदायकर एवं गोद लेकर, सही वक्त मे उन चीजों का उपलब्ध करवाना जो की आज छत्तीसगढ़ की मल्लखम्ब की टीम के द्वारा पदक हासिल कर पाने मे दावेदार हुए। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मलखंभ दल के महाप्रबंधक प्रेमचंद शुक्ला ने उज्जैन से दी है।