
ब्रेकिंग नारायणपुर
नक्सलियों ने ली भाजपा नेता सागर साहू के हत्या की जिम्मेदारी, दो और नेताओं को बताया अगला टारगेट

नक्सलियों ने ली भाजपा नेता सागर साहू के हत्या की जिम्मेदारी. ओरछा मार्ग पर बैनर फेंककर पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने ली जिम्मेदारी. निको जायसवाल माइनिंग कंपनी की दलाली का लगाया आरोप. नक्सलियों ने माइंस की दलाली बंद करने का किया जिक्र. छोटेडोंगर के दो और जनप्रतिनिधि को बताया अगला टारगेट, नारायणपुर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने कहा- नक्सली पर्चा मिला है. पुलिस कर रही बैनर की सत्यता की जांच. जांच के बाद सही जानकारी दी जाएगी. ओरछा थाना क्षेत्र का मामला.



