नारायणपुर
नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी ली है
नारायणपुर ओरछा मार्ग पर झाराघाटी के पास नक्सलियों ने बैनर पर्चा डालकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहु को बताया आमदई माइंस के निक्को कंपनी का दलाल , आमदई माइंस के निक्को कंपनी की दलाली करने वालो को सागर साहु की तरह सजा देने की लिखी बात , 10 फरवरी को नक्सलियों ने की थी सागर साहु की हत्या , नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिविजन कमेटी ने जारी किया पर्चा
छोटेडोंगर के आमदई पहाड़ से लोह अयस्क निकालने से नाराज माओवादियों ने आज बैनर पोस्टर लगाकर नाराजगी जाहिर की है बैनर पोस्टर में साफ शब्दों में लिखा हुआ है जो भी आमदई खदान से लोहा निकालने के पक्ष में है उनको सागर साहू के जैसे मौत की सजा दी जाएगी कुछ दिन पहले ओरछा मार्ग में छोटेडोगर के जनप्रतिनिधियों का नाम पोस्टरों में लिखकर सांफ चेतावनी दी थी जिसके बाद से छोटेडोगर में लोगो में डर दिख रहा हैं।