header ads
खेलछत्तीसगढ़

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में यश के शानदार शतक से छत्तीसगढ़ को मिली अपनी दूसरी जीत

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में यश के शानदार शतक से छत्तीसगढ़ को मिली अपनी दूसरी जीत

बीसीसीआई द्वारा आयोजित अण्डर 16 की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो पूरे देश में अलग अलग स्थानों में चल रही छत्तीसगढ़ जिस ग्रुप में है उस ग्रुप का मैच वड़ोदरा गुजरात में चल रहा है जिसमे एक जीत हैदराबाद से और एक हार गुजरात से लेकर छत्तीसगढ़ अपने अगले मुक़ाबला के लिए 11 दिसंबर को मेघालया के साथ तैयार थी टॉस जीत कर मेघालया ने बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया मेघालय इस फ़ैसले को गलत साबित करते हुए छत्तीसगढ़ के गेंदबाजो ने 61 रनों पर ही समेट दिया जिसमे यश कुमार ने महत्वपूर्ण 2 विकेट चटकाए जब छत्तीसगढ़ की बल्लेबाज़ी ख़त्म हुई तब तक सीएससीएस 361 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा कर चुका थी जिसमे नारायणपुर के एक होनहार खिलाड़ी यश कुमार ने पहली बार बीसीसीआई के किसी टूर्नामेट में सतक लगाया वह 116 बॉल में 132 रन बनाकर अपनी टीम को अजयी बढ़त दिला चुके थे जिसका पीछा करते हुए मेघालया ने अपनी दूसरी पारी में मात्र 46 ही बना सकी दूसरी पारी में भी यश ने अपनी बोलिंग से दो विकेट लेने में सफलता पाई जिसके साथ छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने एक पारी और 250 रनों से अपनी दूसरी जीत दर्ज की अगला मुक़ाबला बिहार और दिल्ली के ख़िलाफ़ होना है अगर सेमी फ़ाइनल में जाना है तो यह दोनों मुक़ाबलों को जीतना छत्तीसगढ़ लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!