एबीवीपी नारायणपुर कार्यकारिणी की हुई घोषणा ।
नारायणपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर की नगर कार्यकारणी की घोषणा नगर के ए.जी सिनेमा हॉल में की गई जिसमे नगर अध्यक्ष, नगर मंत्री सहित कार्यकारणी की घोषणा हुई। जिसमे सत्र 2022- 23 के लिए इशांत जैन नगर मंत्री एवं दिशप्रीत कौर, हिमेश पटेल, कृष मधु नगर सह मंत्री बने साथ ही अन्य आयाम एवं गतिविधि के हेतु भी कार्यकर्ताओं के लिए दायित्व की घोषणा हुई। बता दें की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल सन् 1949 से ही निरंतर छात्रहित एवं राष्ट्रहित में कार्य कर रही है इसी तारतम्य में 14 दिसंबर 2022 को सत्र 2022-23 के लिए नारायणपुर नगर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई है।नवीन कार्यकारिणी से सभी छात्र छात्राओं में हर्ष व्याप्त है क्योंकि नए दायित्ववान कार्यकर्ताओं में उत्साह भरपूर होता है और वे और अधिक ऊर्जा के साथ संगठनात्मक कार्य, छात्रहित और राष्ट्रहित कार्य में करते हैं। जिसमे भारी मात्रा में विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसमें मुख्य रूप से विभाग सह संयोजक सूरज कुमार साहू, जिला संयोजक नरेंद्र सोरी एवं सभी छात्र प्रतिनिधि व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।