जवाहर नवोदय विद्यालय मे मनी एनुवल र्स्पोट सेरेमनी का हुआ आयोजन
नारायणपुर 16 दिसम्बर 2022 – नवोदय विद्यालय के स्थानीय भवन में 14 दिसम्बर को विद्यालय मे एनुवल र्स्पोट सेरेमनी मनाई गयी। यह कार्यक्रम 10 दिसम्बर से चल रहे थे। एनुवल र्स्पोट सेरेमनी का शुभारंभ कनिष्ट अभियंता पंकज कुमार और उनके सहयोगी राजकुमार गोस्वामी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में आईटीबीपी के 45वीं बटालियन के सीओ श्री भानु प्रताप सिंह जी कि गरिमामयी उपस्थिति रही। अन्य अतिथियों में केवी के प्राचार्य श्री विश्वानन्द चंद्रा जी एवं उनके सहयोगी उपस्थिति रहे। मुख्य अतिथियों का स्वागत प्राचार्य संजय कुमार मण्डल जी ने पुष्प गुच्छ एवं शाल श्री फल देकर सम्मान सहित स्वागत किया। इसके पशचात ध्वजारोहण, मार्चपास्ट, मशाल दौड़, 100 मी रेस, हाई जम्प, रील रेस अथवा कक्षा 9 और 11 के बालकों के बीच शानदार कबबड़ी मैच कि परस्तुति दी गई। इसके पश्चात भानु प्रताप सिंह जी द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए छात्रों उत्साह वर्धन भी किया। विद्यालय के विधयार्थियों चंद्रशेखर, ललित, खुशी, मास्सु आदि प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। खेल के क्रियान्वयन में खेल शिक्षिका सुश्री रीता नायक, अर्पणा राणा, कलमुद्दीन अंसारी आंचल रावत, मनीषा वाहने अश्वनी पाण्डेय एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ व कर्मचारियों कि महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय कि हिन्दी शिक्षिका सुप्रिया सिंह व संगीत शिक्षिका सुरभी खरे द्वारा किया गया।