लड़कपन मे नौकरी देकर तेवीस साल मे रिटायरमेन्ट करने वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने किया सत्याग्रह आंदोलन
हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा, अब हर साल 50 हजार नौकरी देकर 4 साल मे रिटायर करेंगी
4 साल का नौकरी देकर, केंद्र सरकार बेरोजगार मुक्त चिल्ला कर सीना ठोकने की तैयारी मे
नारायणपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हांन और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशनुसार जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह आंदोलन आयोजित किया गया, जिसमे विधायक, एवं कांग्रेस के प्रदेश जिला, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्त्ता जनप्रतिनिधि शामिल हुए, केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, एवं वक्ताओ ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार कोई भी योजना सफल नहीं होता जुमला सरकार का सारा योजना जुमला साबित होता है, आतंकवाद भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए रातो रात नोटबंदी किया जिससे कोई लाभ नहीं हुआ, किसानो के लिए कृषि कानून लागू किया जिसका पूरा देश के किसानो ने विरोधी किया तब केंद्र की मोदी सरकार इस योजना को गलत बताकर यहा कानून वापस लिया अब केंद्र की मोदी सरकार बेरोजगार को छलने के लिए ठेका प्रथा मे नौकरी अग्निपथ योजना के नाम से लेकर आयी है जिसका पूरा देश के युवा विरोधी प्रदर्शन कर रहे है इस योजना के साढ़े 17 साल मे नौकरी देकर 21 साल मे रिटायर (पहला साल मे 23 साल ) कर दिया जायेगा इस योजना से देश की सेवा करने वाले युवाओं के लिए एक कुठाराघात है वही 21 साल की उम्र मे रिटायर होने वाले युवा को रिटायर के बाद किसी भी तरह का लाभ नहीं मिलेगा जैसे सैनिक का दर्जा, स्वास्थ्य लाभ, पेंसन, या कोई भी रेजिमेंट, इस तरह से युवाओ को छलने के लिए मोदी सरकार अग्निपथ योजना ले कर आयी है, इस योजना से लगता है की 21 साल के लड़कपन मे युवाओ को रिटायर करके आर एस एस मे भर्ती करेंगी या भाजपा के सहयोगी उद्योगपतियों के यहा चौकीदारी का काम देगी आज पुरे देश के युवा इस योजना का विरोध कर रही है इन युवाओं का साथ अब कांग्रेस भी देगी और योजना को बंद करवाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगी! सत्याग्रह आंदोलन मे विधायक चन्दन कश्यप, पीसीसी महामंत्री रजनू नेताम जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष राशिला कश्यप, नवनियुक्त एन एस यू आई अध्यक्ष विजय सलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जनपद अध्यक्ष पंडी वड्डे, मालती नुरेटी, जिला कांग्रेस महामंत्री शेख तौहीद अहमद, गुड्डू राव, सचिव संजय राय, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, वरिष्ठ कोंग्रेसी एवं पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार पांडेय, जे पी देवांगन, वेदबती पात्र, मीना नाग, विधायक प्रतिनिधि भानपुरी सालिक राम, एवं मर्दापाल के कांग्रेस कार्यकर्त्ता, नगरपालिका पार्षद बागेश्वरि पटेल, राखी राणा, जोशी लाल पात्र, कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्त्ता शेख महेमूद, विक्रम बैस, बोधन देवांगन, दीपक गाँधी, राजू देहारी, संतु पोटाई, सुक्कू सलाम, अर्जुन नाग, प्रतिमा ठाकुर, सोनिका पोर्ते, अनीता यादव, रमसु पोटाई, एवं अन्य सैकड़ो की संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!