रावघाट लोह खदान प्रभावित क्षेत्र में सड़क, पुलिया, सामुदायिक भवन, पानी, और पूजा अर्चना के लिए देवगुड़ी देने की वादा कर के भूल गई शासन- प्रशासन
नारायणपुर : ग्राम पंचायत भरण्डा के आश्रित ग्राम हुच्चाकोट में रोड पुलिया गली एवं जिमीदारिन मंदिर सामुदायिक भवन व पानी के पाईप लाईन सहित अन्य कार्यों के लिए प्रशासन से कलेक्टर ने गांव में आकर कार्य जल्दी शरू करने की बात कही थी पर ऐसा लगता है प्रशासन इस बात को भूल गई ।
ग्राम पंचायत भरण्डा के आश्रित ग्राम हुच्चाकोट में 19.02.2022 शनिवार को ग्राम हुच्चाकोट में निरीक्षण के दौरान आपने जिमिदारीन मंदिर निर्माण के लिए उदघाटन करके अन्य कार्यों का मांग पूरा करने की बात किये थे । जिसमें भरण्डा से हुच्चाकोट तक रोड घाटी में चौड़ीकरण एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भरण्डा से हुच्चाकोट तक 5 किमी का और हुच्चाकोट से टेमरूगांव तक 4 किमी रोड एवं 5 पुलिया हुच्चाकोट से कुमगांव तक 5 किमी रोड एवं 6 पुलिया और हुच्चाकोट में मेरोली नदी से मलकसा तक रोड निर्माण और स्कूलपारा से गुमियापार तक रोड एवं 4 पुलिया और स्कूल पारा से ढाकेलपारा गली एवं 4 पुलियों और हैण्डपम्प गुमियापार में 1 गायतापारा में 1 राऊड़ में 13 पारा में हेण्डपम्प एक-एक और सोलर प्लेट निचेपारा हेण्डपम्प में टाकेलपारा हेण्डपम्प में गोटुलपारा हेण्डपम्प में बुसुरकट्टा हेण्डपम्प में 4 पारा का हैण्डपम्प में गायतापारा और टाकेलपारा के बीच का लकड़ी कुआ में रिंग कुआ का निर्माण कार्य करने का जिमिदारिन मंदिर में बाउण्ड्रीवाल 150मीटर का आ. बा. भवन में बाउण्ड्रीवाल निर्माण करने का सामुदायिक तालाब में सोलर प्लेट एवं घर-घर तक पानी की सुविधा के लिए पाईप लाईन प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा का नगद भुगतान, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशना का नगद भुगतान और चौक चौराहे पर सोलर लाईट की सुविधा या अन्य कार्य का पूर्ण करने का गांव वालों के बीच में आपने बात की थी इसमें से एक भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है,
इस बात से नाराज होकर हुचाकोट के ग्रामवासी आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा है।