नारायणपुर अंतागढ़ मार्ग पर नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला मछली से भरा 407 प्रदेश की सबसे खराब स्टेट हाईवे 05 में पलटा भरण्डा पुलिस तुरंत मदद के लिए पहुंची ।
पिछले दो माह के दौरान भीषण सड़क दुर्घटनाओं में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को ये रोड प्रभावित किया हैं।
नारायणपुर: जिला के नारायणपुर -अंतागढ़ स्टेट – हाईवे पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले दो माह के दौरान भीषण सड़क दुर्घटनाओं में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया हैं इन दुर्घटनाओं का जो सबसे बड़ा कारण है वो है हाईवे रोड का जर्जर ( खराब) और तेज रफ़्तार. एक बार फिर इसी रफ़्तार ने दुर्घटना को निमंत्रण दिया
मछली लेकर आ रहा था वाहन
घटना भरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे भरंडा के पास की है. जानकारी के मुताबिक पखांजूर से मछली भर के नारायणपुर लाया जा रहा था ।
भरंडा पुलिस ने तुरंत मदद के लिए पहुंची
सड़क दुर्घटना के बाद मछली से भरा 407 वाहन रोड में बिखर गया जिसके जिसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी और पुलिस के जवान घटना स्थल पहुंच कर हजारों का नुकसान होने से बचाया मछली केरेट सहित रोड में बिखर गया जिसको इकट्ठा कर कैरेट में रखवाया और पलटा हुआ वह वाहन को सीधा करवा कर नारायणपुर के लिए रवाना करवाया इस घटना में किसी प्रकार की कोई गम्भीर चोट और हताहत नहीं हुआ।