Narayanpur Vaccination: 15 से 18 साल के बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, पेरेंट्स ने दिए ये रिएक्शंस देश में बढ़ते कोरोना के मामलों देखते हुए, सरकार ने अब 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन देने का फैसला किया है. सी.एम.एच.ओ डॉक्टर बीआर पुजारी
Narayanpur Vaccination: 15 से 18 साल के बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, पेरेंट्स ने दिए ये रिएक्शंस
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों देखते हुए, सरकार ने अब 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन देने का फैसला किया है. सरकार इस निर्णय के बाद बच्चों और अभिभावकों में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है.
Narayanpur Corona Vaccine: पूरे देश में 3 जनवरी से, 15 से 18 साल के सभी बच्चों को कोविड का टीका लगाया जाना है. वहीं इसके लिए आज शनिवार एक जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. आज से नारायणपुर में भी 15 से 18 साल के बच्चों को टीका लगाने के लिए उनमें उत्सुक और उत्साह दिखाई दे रहा है. नारायणपुर जिले में भी सोमवार से हो रही टीकाकरण अभियान को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. वही टीके को लेकर बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों में भी सरकार के फैसले से काफी खुशी देखने को मिल रही है.
वही जिले के स्कूलों में भी इस टीकाकरण के लिए तैयारी चल रही है. कई अभिभावकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि हम इसका लंबे समय से इंतेजार कर रहे थे.
नारायणपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 15 साल से 18 साल उम्र के बच्चों को रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ में कोविड वैक्सीन लगाया गया है। नारायणपुर कलेक्टर के साथ, जिला अस्पताल के सी.एम.एच.ओ. डॉक्टर बी.आर पुजारी, स्वामी व्याप्तानन्द महाराज, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, हॉस्पिटल प्रभारी, स्वामी कृष्णामृतानन्द, प्राचार्य, विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर, जिला हॉस्पिटल के कर्मचारी एवं विवेकानंद विद्यापीठ के शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।
अबूझमाड़ सहित पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग की 41 टीम बच्चों का आज से टीकाकरण कर रही है।
दंडकारण्य दर्पण