Chhattisgarh: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हासिल : सर्च ऑपरेशन में बरामद 82बीजीएल बैरल ग्रेनेड लॉन्चर शेल .

संवाददाता- दीपक गोटा
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हासिल : सर्च ऑपरेशन में बरामद 82बीजीएल बैरल ग्रेनेड लॉन्चर शेल ..
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के आदिंगपार-कुमेरादी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है- सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 82 बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) शेल बरामद किए हैं
भारी मात्रा में विस्फोटक और बीजीएल सेल बरामद किए गए हैं जिनका उपयोग नक्सली सुरक्षा बलों पर बड़े हमले के लिए करने वाले थे
यह सफलता डीआरजी (DRG) एसटीएफ (STF) और बीएसएफ (BSF) के संयुक्त अभियान के दौरान मिली है
बीजीएल सेल नक्सलियों के सबसे घातक हथियारों में से एक माने जाती हैं- इतनी बड़ी संख्या में इनकी बरामदगी से नक्सलियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है
इस सफलता का श्रेय नारायणपुर पुलिस- आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त टीम को जाता है- यह अभियान खुफिया जानकारी पर आधारित गहन सर्च ऑपरेशन था ओरछा- रायनार और धनोरा से आदिंगपार-कुमेरादी तक फैले क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान के दौरान आईईडी बनाने वाली अन्य सामग्री भी जब्त की गई
अबूझमाड़ के दुर्गम इलाकों में सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है ताकि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके…





