
संवाददाता_ दीपक गोटा
छत्तीसगढ़ में 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप ,फाइनल गेम 15 अक्टूबर 2025 को खेला गया जिसमें मणिपुर ने पश्चिम बंगाल को 1-0 से हरा कर जित हासिल की
नारायणपुर जिले- में चल रहे आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित 30वीं सीनियर विमेंस नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप (राजमाता जीजाबाई ट्राफी) मणिपुर ने जीत लिया है। बुधवार को यहां रामकृष्ण मिशन आश्रम खेल परिसर स्थित फुटबाल स्टेडियम में फाइनल में मणिपुर ने बंगाल को एक शून्य से हराया। मैच देखने बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे
बेहद रोर्माचक फाइनल में मणिपुर के लिए विजयी गोल टीम की स्टार फारवर्ड लिंडा काम (10 नंबर जर्सी) ने मैच के अंतिम मिनट (93वें) में किया। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित ट्राफी पर मणिपुर ने 24वीं बार कब्जा किया है। पिछले वर्ष मणिपुर ने इसी मैदान में ओडिशा को हराकर खिताब जीता था। मणिपुर और बंगाल दोनों टीमें
मणिपुर के आक्रमण का बचाव करती बंगाल की गोलकीपर अडरीजा सारखेल।
छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन- मेजबान छत्तीसगढ़ ने भी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। उसने गोवा को 2-1 से हराया था
प्रतियोगिता में अविजित रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। इससे फाइनल मैच में कड़ी टक्कर की
उम्मीद पहले से ही की जा रही थीं। १० मिनट के मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया और एक दूसरे के विरूद्ध
कई आक्रमण किंए लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली। मैच के अतिरिक्त तीन मिनट में लिंडा को एक
अवसर मिला और उसने गोल कर मणिपुर को ट्राफी पर कब्जा दिला दिया। मणिपुर की कप्तान गोलकीपर
एलांगबाम पांथोई चानू ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए गोल बचाए। बता दें कि मणिपुर की टीम के खिलाफ कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई। यह भी एक रिकार्ड है।
बंगाल ने अपनी ओर से काफी संघर्ष किया लेकिन खिताब जीतने की उसकी उम्मीद पर मणिपुर की गोलकीपर ने पानी फेर दिया। समापन समारोह में भारतीय फुटबाल संघ के सचिव अनिर्बन दत्ता, सहायक महासचिव एवं छत्तीसगढ़ फुटबाल संघ के कार्यकारी सदस्य मोहनलाल, कलेक्टर प्रतीष्ठा. ममगाई, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, रावघाट माइंस प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक अरुण कुमार आदि विशिष्टजन उपस्थित थे।
विजेता, उपविजेता टीम और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को ट्राफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित
आयोजकः अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ)
स्थान- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम मैदान
टूर्नामेंट- 30वीं वरिष्ठ महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप (राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी)
विजेता- मणिपुर ने यह ट्रॉफी रिकॉर्ड 23वीं बार जीती।
उपविजेता- बनी पश्चिम बंगाल
यह जीत मणिपुर के लिए 23वां राष्ट्रीय खिताब था, जिसने अपनी प्रभावशाली विरासत को और मजबूत किया मैच में दोनों टीमों ने कड़ा मुकाबला किया लेकिन अंतिम क्षणों में लिंडा के गोल ने मणिपुर के टीम को जीत दिला दी..



