कला और संस्कृतिमध्य प्रदेश
National: विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट में माँ नर्मदा के तट पर होता है नर्मदा महोत्सव, जिसकी प्रसिद्धि अब पूरे देश में होने लगी है .. जाने क्यों हैं इतना ख़ास

प्रसिद्ध भेड़ाघाट में माँ नर्मदा के तट पर होता है नर्मदा महोत्सव, जिसकी प्रसिद्धि अब पूरे देश में होने लगी है ।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले इस दो दिवसीय महोत्सव को भारतीय संस्कृति के संवाहक के रूप में देखा जाता है ।
इस विशिष्ट महोत्सव में कला एवं संस्कृति का अद्भुत समागम देखने को मिलता है, जिसका आरंभ माँ नर्मदा की पूजा से ही किया जाता है ।
जलप्रपात के समीप होने वाले इस महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित होते हैं, जो इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनते हैं ।
मेरी संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान
साभार – शुभम उपाध्याय





