
जपं सदस्य विक्की दास ने दोस्तों संग संभाली जिम्मेदारी, एनएच की उखड़ी सड़कों की खुद की मरम्मत — लोगों ने की सराहना
सड़क हादसों और राहगीरों की परेशानी देखकर उठाया कदम – विक्की दास
कोंडागांव जिले के फरसगांव जनपद पंचायत अंतर्गत बोरगांव क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विक्की दास ने जनसेवा की मिसाल पेश की है। जहां आमतौर पर लोग खराब सड़कों की शिकायत करते हैं, वहीं विक्की दास ने अपने साथियों के साथ खुद फावड़ा, गिट्टी और सीमेंट उठाकर नेशनल हाइवे के गड्ढों की मरम्मत शुरू कर दी।
पिछले कुछ महीनों से इस मार्ग पर लगातार सड़क हादसे हो रहे थे। बारिश के बाद सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य की शुरुआत की। और आगे कहा विक्की दास ने कहा जनता ने हमें चुना है, तो हमारा कर्तव्य केवल योजनाओं को लागू करना नहीं, बल्कि उनकी वास्तविक समस्याओं का समाधान करना भी है।
टीम ने गड्ढों में सीमेंट और गिट्टी का मसाला डालकर सड़क को दुरुस्त किया ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू रहे और दुर्घटनाओं का खतरा कम हो सके।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समाज के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का उदाहरण है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि संबंधित विभागों को अब स्थायी समाधान की दिशा में पहल करनी चाहिए।



