CG: जादू टोना के शक में अधेड़ को उतारा मौत के घाट , सिर धड़ से अलग कर दिया।

जादू टोना के शक में अधेड़ को उतारा मौत के घाट
आरोपी ने धारदार हथियार से अधेड़ का सिर धड़ से अलग किया
मामला नारायणपुर जिले के धनोरा थाना अंतर्गत हितपुला गांव का है जहां शनिवार रात लगभग 7 बजे एक ग्रामीण ने अपने पड़ोसी अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। ग्रामीण ने अधेड़ का सिर धड़ से अलग कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को मृतक चंन्द्र उसेंडी अपनी पत्नी के साथ गांव में ही बीज ,चरू त्योहार में शामिल होने गया हुआ था।बीज त्योहार बनाकर अधेड़ चंन्द्र उसेंडी शाम 7 बजे अकेला अपने घर पहुंच कर आराम कर रहा था तभी आरोपी पुनित उसेंडी ने धारदार हथियार से वार कर मृतक का गला काट दिया और सिर को धड़ से अलग कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी के भाई का निधन 3 माह पुर्व हो गया था इसके कुछ दिन बाद आरोपी की एक बच्ची का भी निधन हो गया था। जिसका जिम्मेदार आरोपी मृतक चंन्द्र उसेंडी को मान रहा था ।आरोपी का कहना है कि चंन्द्र उसेंडी के जादू टोना की वजह से उसके भाई और बेटी की जान चली गई।इसी रंजिश की वजह से आरोपी पुनित उसेंडी ने चंन्द्र उसेंडी को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हितपुला गांव के पुलिया के निचे रात भर छुपा हुआ था । दूसरे दिन सुबह वह पुलिया से निकलकर 5 किलोमीटर पैदल चलकर धनोरा पुलिस थाने के सामने पहुंचा इसी बिच हितपुला के ग्रामीण घटना की सूचना देने थाना पहुंचे। पुलिस की नजर थाना के सामने खड़े आरोपी चंन्द्र उसेंडी पर पड़ी तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दिल दहलाने वाली घटना की खबर आसपास इलाके में आग की तरह फ़ैल गई। नारायणपुर जिले से बोधन नाग की रिपोर्ट