header ads
खेल

21 वें सीनियरCG : राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन नारायणपुर की छोली में गिरा एक स्वर्ण दो रजत व एक कांस्य पदक माननीय टंकराम वर्मा जी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने दिया मेडल

21 वें सीनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन
नारायणपुर की छोली में गिरा एक स्वर्ण दो रजत व एक कांस्य पदक
माननीय टंकराम वर्मा जी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने दिया मेडल

प्रभारी मंत्री नारायणपुर होने के नाते स्थानीय खिलाड़ियों से मिल कर उनका किया उत्साहवर्धन ।
नारायणपुर- छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 21वीं स्टेट सीनियर पुरुष महिला 2025 का समापन एवम पुरस्कार वितरण रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम कोटा रायपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा मंत्री खेल एवम युवा कल्याण छत्तीसगढ़ शासन छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के चैयरमैन श्री जीएस बाम्बरा छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष श्री महेंद्र आहूजा आयोजन समिति अध्यक्ष सौरभ लुनिया परमिंदर सिंह ए.जी.एम भिलाई इस्पात सयंत्र सह सचिव रवि शंकर धनकर जी खेल विभाग से वरिष्ठ प्रशिक्षक टी निंगराज रेड्डी जी गौतम गोलछा श्रीमती रितिका यादव आदित्य सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें पूरे प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 300 से अधिक खिलाड़ी एवम 60 से अधिक कोच मैनेजर ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी, समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना एवम अनुशासन से जीवन में आगे बढ़ने की बात कही वही छत्तीसगढ़ शासन खेल विभाग द्वारा खेल एवम खिलाड़ी हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन को हर सभव सहयोग करने की बात कही, वही पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्टेट चैंपियनशिप के अंतिम दिन 100 मी पुरुष, 400 मी पुरुष, 400 मी महिला, 1500मी पुरुष, लौंगजम्प पुरुष, 5000 मी पुरुष, 5000 महिला, 200 महिला, 1500 महिला, जेवलिन थ्रो पुरुष, स्टिपल चेस पुरुष, रिले रेस 4×100 मी पुरुष, डिसकस थ्रो महिला, हैमर थ्रो पुरुष, 200 मी पुरुष, 800 मी महिला, 800 मी पुरुष, रेस वाक 20000 मी, डिसकस थ्रो पुरुष, डेकथेर्लोन पुरुष, शॉटपुट पुरुष, ट्रिपल जम्प पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, चैंपियनशिप में दुर्ग जिला ओवरआल चैंपियन रहा वही रायपुर टीम रनरअप रही एवम धमतरी टीम सेकंड रनर अप रही। उक्त जानकारी आशीष जायसवाल टूर्नामेंट कोर्डिनेटर ने दी।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!