
आदिवासी हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा छोटेडोंगर के नवीन सामाजिक भवन में मासिक
बैठक 29.06.2025 दिन रविवार को समय 12 बजे रखा गया है जिसमें सामान्य प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ के हुई बैठक मे हर साल की भाति इस वर्ष भी सम्पन्न हुए शादी मे समाज की रीती रीवाज के और अपने संस्कृति को निभाते हुए इस साल की नव वर -वधु को सामाजिक भवन मे आशीर्वाद प्रदान करते हुए कुशल मगल जीवन जीने की सुख दुख मे एक के साथ खडे रहने एवं परिवार के साथ हमेशा बने रहने की कामना की और साथ ही
अन्य सामाजिक बिन्दु पर विशेष चर्चा करते हुए
समाज पदाधिकारी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष एवं 18 गढ़ हल्बा समाज महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमति सन्धिया पवार और वन विभाग के कर्मचारी मोतीलाल बेलसरिया के मार्गदर्शन मे एक पेड़ माँ के नाम से नविन सामाजिक भवन छोटेडोंगर मे फलदार पेड़ काजू, कटहल, नीबू, आम, सहित फूलो पेड़ लगाया गया जिसमे छोटेडोंगर गढ़ अध्यक्ष वेदराम पात्र, संभागीय अध्यक्ष पिलानाथ बेलसरिया,युआ अध्यक्ष कार्तिक राम बेलसरिया, शशी घरत,जगदेव घरत एवं समस्त हल्बा के सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित हुए और नये वर वधु ने समाज को स्मृति चिन्ह भेट किया