CG: मोस्ट वांटेड नेलनार एरिया कमेटी के कुख्यात नक्सली बुदरू को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

5 लाख रूपये के ईनामी नक्सली बुदरू को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
03.07.2020 केा अमदेई हिल्स सुरक्षा कैप मे किये नक्सल हमले मे शामिल था आरोपी
नेलनार एरिया कमेटी क्षेत्र के गा्रमीण हत्या, आईईडी विस्फोट एवं रोड काटने बैनर लगाने की घटना जैसे नक्सल अपराधो का मुख्य सरगना रहा है आरोपी बुधरू।
़थाना छोटेडोगर के कोमल मांझी नक्सल हत्याकांड मे भी मास्टरमाईड रहा है यह आरोपी।
आरोपी को पकड़ने में ओरछा पुलिस, डीआरजी बल एवं आईटीबीपी की रही है विशेष भूमिका।
दिनांक 20 जुलाई 2020 को थाना छोटेडोगर के अमदेई कैप डोंगर हिल्स मे प्रातः 10 बजे नेलनार एरिया के वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों सोमडू बुधरू एवं अन्य 20 से 30 नक्सल के द्वारा पुलिस बल को जान से मारने उनका हथियार लूटने की नियत से कैप पर हमला कर फायरिंग किये थे। जिस पर थाना छोटेडोंगर मे अपराध पंजीबध्द किया गया था।
दिनांक 24 जुन 2025 को एरिया डोमिनेशन ड्यूटी के दौरान थाना ओरछा और आईटीबीपी का बल ग्राम रोताड जपगुण्डा की ओर रवाना हुआ था कि एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर लुक छिप रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम बुधरू पोयाम निवासी भटबेड़ा बताया जिसकी ओरछा पुलिस के द्वारा नेलनार एरिया कमेटी सदस्य बुधरू के रूप मे पहचान होने पर अपने आप को प्रतिबंधित माओवादि संगठन माक्सवादी मे एसीएम सदस्य के रूप मे कार्य करना बताया।
आरोपी ने पूछताछ मे दर्जन से अधिक नक्सल अपराधों मे शामिल रहते हुए नेलनार एरिया क्षेत्र मे गा्रमीण हत्या, आईईडी विस्फोट एवं रोड काटना एवं अन्य अवैधानिक कायों को कारित करने की बात स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
संलिप्त अपराध –
थाना धनोरा -01/2023, के प्रकरण में दिनांक 17-18.01.2023 को दरम्यानी रात्री को ओरछा धनोरा मुख्य रोड काटकर बाधित करना एवं बैनर पोस्टर लगाना।
थाना धनोरा 03/2023, के प्रकरण मे ंदिनांक 15 फरवरी 2024 में हिकपुलला धनोरा रास्ते पर आाईईडी विस्फोट।
थाना धनोरा 04/2023 के प्रकरण में दिनांक मार्च 2023 को ओरछा धनोरा मुख्य मार्ग मे पेड काटकर मुख्य मार्ग बाधित करना एवं बैनर लगाना।
थाना छोटेडोगर 18/2023 के कोमल मांझी हत्याकांड मंे रहा है शामिल।
थाना धनोरा 03/2022, के प्रकरण मे ंदिनांक 14 मार्च 2022 में राजपुर रास्ते पर आाईईडी विस्फोट।
थाना ओरछा 01/2021 के प्रकरण मे दिनांक 29 जनवरी 2021 को ग्राम टेकानार मे एक ग्रामीण की हत्या सहित दर्जनों अपराध मे रहा है शामिल।
गिरफ्तार आरोपीः-
01. बुधरू पोयाम उर्फ बुदरू पिता मोटलू पोयाम उम्र 39 वर्ष निवासी भटबेडा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.)
आपराधिक प्रकरणः-
थाना छोटेडोंगर के अप0 क्र 11/2020 के अपराध क्र 147, 148, 149, 307 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट 10 (क), 13 (1), 16 (ख), 20, 38 (2) 39 (2) विधिविरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम ।