CG: करेत सांप डसने के बाद 11 माह की बच्ची ने 97 घंटे वेंटिलेटर में जंग जीतकर पाई नई जिंदगी.

करेत सांप डसने के बाद 11 माह की बच्ची ने 97 घंटे वेंटिलेटर में जंग जीतकर पाई नई जिंदगी…..
बीजापुर जिले के मध्य गांव में एक 11 माह की बच्ची को करें सांप ने डस लिया था लेकिन समय पर उपचार और मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के डॉक्टरों की अथक मेहनत ने मासूम को नया जीवन दान दे दिया यह एक ऐसा मामला बन गया है जिसमें 97 घंटे तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद बच्ची ने जिंदगी की जंग जीत ली है शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुरूप साहू ने बताया कि बच्ची अस्पताल ले जाने के समय पूरी तरह बेहोश और विषाक्त स्थिति में थी तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया और चार दिनों तक लगातार चिकित्सीय निगरानी में इलाज चलता रहा शिशु वार्ड की टीम ने 97 घंटे की लगातार मेहनत के बाद बच्ची को खतरे से बाहर निकाल.
डॉक्टर साहू के साथ डॉक्टर डी आर मांडवी व डॉक्टरों की पूरी टीम और स्टाफ नर्सो की पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत कर बच्ची की जान बचाई…..