छत्तीसगढ़
CG: नारायणपुर के विजय उसेंडी ने 10000 मी. दौड़ में जीता “रजत”

नारायणपुर के विजय उसेंडी ने 10000 मी. दौड़ में जीता “रजत”
नारायणपुर- छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आज स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में दो दिवसी राज्य स्तरीय सीनियर बालक बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने सहभागिता दर्ज की। जिला एथलेटिक्स संघ नारायणपुर द्वारा जिले के खिलाड़ियों को चयनित कर उक्त आयोजन में शामिल होने भेजा जहाँ प्रथम दिन में नारायणपुर के युवा खिलाड़ी विजय कुमार उसेंडी ने 10000 मी. दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक पर अपना कब्जा किया।
संघ के सचिव गयाप्रसाद देवांगन का प्रयास एवं कोच के रूप में ज्योति ठाकुर का योगदान सराहनीय रहा।
जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष गौतम गोलछा ने बधाई दी।