फिट इंडिया मूवमेंट के तहत नारायणपुर में निकाली गई साइकिल रैली

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत नारायणपुर में निकाली गई साइकिल रैली
नारायणपुर, 01 जून 2025 // विश्व साइकिल दिवस (03 जून) के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार, 01 जून 2025 को खेलो इंडिया सेंटर (मल्लखंब प्रशिक्षण केंद्र), नारायणपुर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य नागरिकों को अपनी दैनिक दिनचर्या में फिटनेस को शामिल करने के लिए प्रेरित करना था।
रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री इन्द्रप्रसाद बघेल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नारायणपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। साइकिल रैली खेलो इंडिया सेंटर से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड, साप्ताहिक बाजार और सोनपुर चौक होते हुए नगर पालिका परिषद से वापस खेलो इंडिया सेंटर में समाप्त हुई। इस आयोजन में लगभग 150 साइकिल चालकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इसमें स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, युवाओं, खिलाड़ियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन की विशेष भागीदारी रही।
मुख्य अतिथि श्री बघेल ने उपस्थित जनसमूह को फिट इंडिया मूवमेंट की शपथ दिलाई और सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे अपने परिवारजनों को भी छोटे कार्यों या कम दूरी की यात्रा के लिए बाइक या कार की बजाय साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुमित कुमार गर्ग, प्रभारी खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला नारायणपुर द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।