CG: बड़ी खबर 1 करोड़ का इनामी नक्सली मारा गया , बीजापुर में बड़ी एनकाउंटर गोलीबारी जारी

बस्तर में एक और सेंट्रल कमिटी मेंबर का एनकाउंटर….. सुधाकर बीते 30 सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय था…..आज बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में फोर्स ने उसका एनकाउंटर कर दिया……बीते 6 महीनों में 3 CC मेंबर और नक्सल चीफ बसवराजु मारे गए हैं……सुधाकर पर एक करोड़ का था इनाम…
1 करोड़ के इनामी नक्सली के मारे जाने की खबर
बीजापुर में एनकाउंटर, गोलीबारी जारी; तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वांटेड था
बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है, जिसमें केंद्रीय कमेटी मेंबर सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम के ढेर होने की खबर है। वो तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वांटेड था।
सुधाकर पर 1 करोड़ रुपए का इनाम भी घोषित है। गुरुवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी चल रही है। बताया जा रहा है कि, नेशनल पार्क एरिया में माओवादियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबल निकले थे।
सुधाकर के मारे जाने की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों की संयुक्ट टीम में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा के जवान शामिल हैं।




