CG: वनवासी विकास समिति द्वारा चिंगनार परगना में विशाल स्वास्थ्य मेला सेवा संपन्न
स्वास्थ्य शिविर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण लिया स्वास्थ लाभ।
15 नवंबर 2024 को चिंगनार परगना के प्रमुख स्थान भगवान बुढा देव मंदिर को समर्पित केंद्र मानकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चिंगनार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में किया गया, जिसमे 8 ग्राम पंचायत के अंतर्गत लगभग 397 मरीजों को सेवा प्रदान किया गया, इस सेवा कार्य का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ करवाना – शिविर में विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा उपलब्ध कराया गया, जिसमें रक्त परीक्षण में मलेरिया, रक्त की कमी एनीमिया, मधुमेह आदि की परीक्षा किया गया,
ज्ञात हो कि इस स्वास्थ्य शिविर में रायपुर महानगर के स्वांकुर भारत द्वारा प्रायोजित चिकित्सक दल में डॉक्टर आनंद जोशी जी अस्थि रोग विशेषज्ञ, वी वाय अस्पताल रायपुर के अगुवाई में एवं एम्स मेडिकल कॉलेज के टीम तथा नारायणपुर के चिकित्सक दल एवं बी एस पी राव घाट परियोजना के चिकित्सक एवं स्थानीय स्वस्थ्य केन्द्र के सहयोग में ६० चिकित्सक दलों के द्वारा विभिन्न प्रकार के विभाग में विशेषज्ञों द्वारा मेडिसिन, स्त्रीरोग, शिशू रोग, हृदयरोग, अस्थि रोग आदि चिकित्सा उपलब्ध कराया गया, इस पूरे सेवा कार्य का आयोजन भगवान बूढ़ा देव मंदिर के अंतर्गत चिंगनार परगना के विशेष सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं गायता पटेल पुजारी एवं स्थानीय ग्रामीणों में प्रमुख श्री झारी राम सलाम जी एवं श्री सिंगलू राम दुग्गा जी के मार्ग दर्शन पर और वनवासी विकास समिति के समाज सेवकों द्वारा हुआ शुरुआत में चिंगनार के नृत्य दल ने पारंपरिक वाद्य यंत्र एवं नृत्य के साथ चिकित्सकों का हृदय से ‘वनवासी शहर वासी हम सब भारत वासी, का भाव लेकर स्वागत किया गया शिविर के उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम रामकृष्ण मिशन के स्वामी जी श्री हिमाद्रि महाराज जी के द्वारा आशीष वचनों के साथ हुआ, शिविर का लाभ आस पास के जनसमुदाय को निशुल्क प्राप्त हुआ तथा ओषधि के सहयोग हेतु नारायण पुर जिला के प्रमुख CMHO स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कुंवर जी का विशेष संयोग प्रदान किया गया तथा अंत में आयोजकों ने शुभकामनाएं देते हुए चिकित्सक दल को धन्यवाद के साथ भविष्य में दोबारा ऐसा सेवा उपलब्ध कराने की बात की नर सेवा नारायण सेवा है ऐसा अनुभव करते हुवे चिकित्सक दल को खुशी खुशी विदाई दिया गया ग्रामीणों के मन में आयोजकों के प्रति स्नेह भाव की भावना से शिविर संपन्न हुआ