
सोनपुर (15 अगस्त 2025)* — अति नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में तैनात 133वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस मुख्यालय सोनपुर में बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। प्रातः 08:30 बजे कमांडेंट श्री कमल शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया गया।
ध्वजारोहण समारोह में अधिकारी – 04, अधीनस्थ अधिकारी – 15 एवं अन्य कार्मिक – 85, कुल 104 बल सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही, सोनपुर के ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएँ, विद्यालय शिक्षक, स्थानीय चिकित्सक, पुलिस थाना स्टाफ एवं प्रशासनिक कर्मचारी – 178, तथा सोनपुर उच्च विद्यालय, सोनपुर बाल आश्रम एवं सोनपुर गाँव के विद्यार्थी – 172 ने सक्रिय सहभागिता की। इस प्रकार समारोह में कुल 350 व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
समारोह के दौरान कमांडेंट श्री कमल शर्मा ने सभी बल सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए राष्ट्र की अखंडता, सुरक्षा एवं प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बल और स्थानीय समुदाय के बीच आपसी विश्वास एवं सहयोग को अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास की आधारशिला बताया।
इसी प्रकार सभी कंपनी कमांडरों द्वारा अपने-अपने सीओबी स्थानों पर भी ध्वजारोहण किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंत में, जवानों, ग्रामीणों एवं बच्चों के बीच मिठाइयाँ वितरित की गईं, जिससे कार्यक्रम का समापन सौहार्द और उत्साह के वातावरण में हुआ।
सुरक्षा के साथ-साथ, सीमा सुरक्षा बल अबूझमाड़ के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। स्थानीय बुनियादी ढांचे, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु किए जा रहे प्रयास इन दुर्गम क्षेत्रों में शांति, प्रगति और स्थायी विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।
133वीं वाहिनी का यह प्रयास इस बात का प्रमाण है कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सीमा सुरक्षा बल केवल शांति बनाए रखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज के सामाजिक और आर्थिक उत्थान में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।




