header ads
छत्तीसगढ़नारायणपुर

अबूझमाड़ के मोहन्दी में हर्षोल्लास के साथ मनाया 79वाँ स्वंतत्रता दिवस

मोहन्दी में हर्षोल्लास के साथ मनाया 79वाँ स्वंतत्रता दिवस

नारायणपुर, 16 अगस्त 2025// सेनानी, 53वी वाहिनी आईटीबीपी श्री संजय कुमार के नेतृत्व में 15 अगस्त ‘को सीओबी मोहन्दी में 79वाँ स्वंतत्रता दिवस घूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए श्री संजय कुमार सेनानी, द्वारा उपस्थित ग्रामवासी, स्कूल के बच्चे एवं आईटीबीपी के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ मना रहे है। यह दिन हमें हमारे देश की स्वतंत्रता और उसके महत्व की याद दिलाता है आज इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी यह संकल्प ले की हम अपने देश को ओर महान बनाएगें और इसकी स्वतंत्रता व संप्रभुता बनाए रखने के लिए हर सभंव प्रयास करेगें। आज हम उन महान नायको को नमन करते है, जिन्होने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। हम सब मिलकर अपने देश को समृद्ध और शक्तिशाली बनाए। स्वंतत्रता एक अनमोल उपहार है. इसे जिम्मेदारी से निभाना हमारा कर्तव्य है। आज हमे अपने देश के प्रति प्रेम और सम्मान सिखाता है। हमें हमेशा अपने देश को स्वच्छ और सुरक्षित रखना चाहिए। वर्तमान परिदृश्य में देश एकता व अखण्डता को चुनौती देने वाली विघटनकारी शक्तियों के मंसूबे को नाकाम करने के लिए प्रत्येक भारतीय नागरिक को तन-मन-धन से जुटने की आवश्यकता है।

 

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यकम, खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीण महिला, युवाओं, स्कूल के बच्चे एवं आई०टी०बी०पी० के जवानों ने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक किया गया साथ में सभी उपस्थित ग्रामवासीयों, स्कूल के बच्चों के लिए बडा खाना का आयोजन किया गया। 53वी वाहिनी आई०टी०बी०पी० की इस पहल का उपस्थित ग्रामवासीयों ने सराहना की।

 

इस मौके पर श्री संजय भारद्वाज, द्वितीय कमान, श्री प्रशान्त सोनी, उप-सेनानी, डॉ०सपना, सी०एम०ओ०, श्री सुरेश राम सहा०सेनानी, 53वी वाहिनी के अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!