header ads
राष्ट्रीय

Chhattisgarh: नारायणपुर में मुस्लिम समाज ने मनाया यौमे आज़ादी का जश्न 

नारायणपुर में मुस्लिम समाज ने मनाया यौमे आज़ादी का जश्न

नारायणपुर। अंजुमन इस्लामिया कमेटी नारायणपुर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी यौम ए आजादी 15 अगस्त का जश्न धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय जामा मस्जिद के सामने पुराने जमात खाना के परिसर में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिक एम एच फ़ारूक़ी के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इस दौरान राष्ट्रगान के बाद हिन्दुस्तान वतन के जयकारे का नारा बुलंद किया गया। यौमे आज़ादी का जश्न गरिमामय तरीके से मनाते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी । ध्वजारोहण के बाद वतन हिन्दुस्तान में अमन,खुशहाली व तरक्की की दुआ की गई। इस मौके पर सदर मोहम्मद इमरान खान, कार्यकारी सदर मोहम्मद इलियास, कार्यकारी सदर सैयद अख्तर अली,नायब सदर मौलाना अबुल वफ़ा क़ादरी, नायब सदर मोहम्मद आरिफ, मुतवल्ली शेख अकबर, मोहम्मद इकबाल कुरैशी, इशरत रज़ा, एसबी फरीदी,शेख तनवीर, शेख महमूद, तमीज फारूकी, शेख यूसुफ़, अब्दुल हबीब फारूकी, हाफिज रब्बानी, मोहम्मद फिरोज,हाजी मोहम्मद जावेद, मौलाना मुबारक, अब्दुल रहीम, अली अंसारी, सादिक भाई, मोहम्मद शकील खान, इमामुदीन अंसारी, शहजाद अंसारी, जलाल भाई, हुसैन खान, वाशिम, जावेद मिर्जा, परवेज़,निसार सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!