नक्सल प्रभावित इलाका ग्राम-धनोरा नारायणपुर (छ०ग०) में ई’ समवाय 29 वीं वाहिनी, भा०ति०सी०पुलिस बल के द्वारा श्री महेन्द्र प्रताप, सेनानी 29वीं वाहिनी एवं अन्य अधिकारियों के मार्ग दर्शन में दिनांक- 28.03.2024 को सिविक एक्शन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पाँच ग्राम हिकपुला, ईडनार, झोरी, मडमनार, और राजपुर के ग्रामवासियों को रोजना उपयोग सामान (रन कोट, बर्तन, छाते, फुटवॉल, सिलाई मशीन, ट्रैक शूट, गमबूट एवं मच्छरदानी) इत्यादि का वितरण कर लाभांवित किया साथ ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिविक एक्शन कैम्प में आये मरीजों का परीक्षण किया एंव दवाईयाँ भी वितरण की गई।
इस दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी श्री महेन्द्र प्रताप, सेनानी 29वीं वाहिनी, श्री सन्नी चन्द्रा उप-सेनानी/जी०डी०, डा० मिरनाल ई०पी० चिकित्सा अधिकारी, सहायक सेनानी/जी०डी० संजीव यादव एंव अन्य जवानों की उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के उपरान्त सभी आदिवासी ग्रामीणों को जलपान भी करवाया गया एंव ग्रामीणों को समाज के मुख्य धारा में जुड़ने, शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही श्री महेन्द्र प्रताप, सेनानी 29वीं वाहिनी द्वारा ग्रामीणों को विश्वास दिलाया गया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आपकी सुरक्षा के लिये तैनात हैं और हमेशा तत्पर है। आप किसी भी समय किसी भी प्रकार की सहायता के लिये तैनात 29वीं वाहिनी, भा०ति०सी०पुलिस बल की ‘ई’ समवाय धनोरा में सम्पर्क कर सकते है। इस मौके पर थाना प्रभारी धनोरा, स्थानीय गांव के सरपंच, महिला मंडल सदस्य एवं आंगनवाड़ी कार्याकर्ता एंव अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहें।