जिला नारायणपुर के पीएम श्री पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय देवगांव का कलेक्टर श्री विपिन मांझी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉक्टर आकांक्षा शिक्षा खलको के द्वारा शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी छात्रावास के सभी कक्षो में अग्निशामक यंत्र का जायजा लिया गया। इस आवासीय विद्यालय में नवाचार के तहत अधीक्षक श्रीमती रंजीता नाथद्वारा बनाए गए साइंस गणित पार्क का अवलोकन किया साथ ही स्मार्ट क्लास में प्रयासों नवोदय कोचिंग का भी निरीक्षण करते हुए कार्यों की सराहना की गयी छात्रावास में बच्चों को मिलने वाले भोजन और नास्ता का गुणवत्ता की जांच की गई।
छात्रावास में आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य के लिए प्रशासन की ओर से किए जाने के निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक श्रीमती धनेश्वरी नाग धर्मेंद्र मरावी एवं शिक्षा विभाग से प्रोग्रामर विपिन मिश्रा, प्रकाश कर्व एवं अकाउंटेंट प्रकाश ठाकुर उपस्थित थे।