NARAYANPUR: रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में बस्तर आर्ट प्रशिक्षण शिविर
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर में अध्ययनरत आश्रम होस्टल एवं बालगृह के बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के उद्देश्य से तीन दिन का बस्तर आर्ट प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन दिनांक 30 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर में किया गया था। जिसमें बच्चे बड़े उत्साह के साथ बढ़चढ़कर भाग लिया। इस प्रशिक्षण में विशेषकर मिट्टी, टेराकोटा के बर्तन बनाना, मेटल का बर्तन एवं विभिन्न कलाकृतियों को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में कोंडागांव से श्री भूषणचंद चक्रधारी, श्री बबलू बघेल एवं श्री राजेश सोरी जी थे।
रामकृष्ण मिशन के ड्राइंग-आर्ट शिक्षक श्री जी रामकृष्ण राव एवं श्री अजित मेनन का विशेष सहयोग रहा। इस शिबिर के आयोजन हेतु हैदराबाद से श्री लक्ष्मी नारायण, रिटायर्ड ए.जी.एम, एस बी आई बैंक एवं जे पी एल कन्वेंशन के ओर से आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ। स्वामी मुक्त्यानन्द के सुचारू संचालन से यह शिबिर सुसम्पन्न हुआ। आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द ने बच्चों को उत्साहित किया एवं पुनः इस प्रकार का शिबिर अप्रैल महीने में आयोजन करने का आश्वासन दिया। स्वामी अनुभवानन्द, सह सचिव, विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य, उप-प्राचार्य तथा आश्रम के अन्य साधुवृन्द भी इस शिबिर का अवलोकन किया एवं स्वयं भी मिट्टी बर्तन बनाना भी सीखे। विवेकानंद विद्यापीठ के कक्षा 3री से 9वी एवं कक्षा 11वी के करीब 750 बालक बालिकाओं ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया साथ ही विवेकानंद विद्यापीठ के सभी शिक्षक शिक्षिकायें भी शामिल हुए। आश्रम प्रबंधन द्वारा यह एक सराहनीय प्रयास था।