कला और संस्कृति
NARAYANPUR: अखिल भारतीय हल्बा समाज ने मनाया शक्ति दिवस
अखिल भारतीय हल्बा समाज ने मनाया शक्ति दिवस
नारायणपुर – हल्बा समाज ने हर्षोल्लास के साथ शक्ति दिवस मनाया। शक्ति दिवस के अवसर पर हल्बा समाज ने बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली शहर भ्रमण के बाद शीतला मंदिर प्रांगण में शक्ति दिवस का आयोजन किया गया।
नारायणपुर वीआईपी रोड स्थित गेंद सिंह भाऊ के प्रतिमा को माल्यार्पण किया और गेंदसिंह भाऊ के वीर काथा को याद किया।
शीतला मंदिर में माता दंतेश्वरी व शीतला माता की पूजा अर्चना के बाद अखिल भारतीय हल्बा आदिवासी समाज ने मनाया शक्ति दिवस तथा कार्यक्रम के दौरान समाज से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की गई।