Synthetic football ground : राष्ट्रिय स्तर में खेलने के लिए अब आदिवासी बच्चों को और आसान होगी, हर वर्ष फुटबाल का गोल्ड कप राष्ट्रीय स्तर का करवाया जायेगा : केदार कश्यप, बालिकाओं के लिए अच्छी खबर
Football
नारायणपुर : जिला के रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा अबूझमाड़ के आदिवासी बच्चों को फुटबाल में राष्ट्रीय स्तर में खेलने के लिए राष्ट्रीय लेबल का ग्राउंड बनाया हैं।
सिंथेटिक फुटबाल ग्राउंड जिसकी लागत लगभग 4 करोड़ की मानी जा रही हैं, सिंथेटिक फुटबाल ग्राउंड में सर्व सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
नारायणपुर जिला सुन्दर प्रकृति से घिरा हुआ और खनिज संपदा से भरा है।
इतना संपन्न होने के बाद नारायणपुर जिला प्रदेश में सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ जिला हैं, जिसका कारण यहां पनपने वाले नक्सलवाद है, घना जंगल होने के कारण सुरक्षा बलो को पुरे इलाको में सर्चिंग करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं,
नक्सलवाद घने जंगलों में अपना ठिकाना बनाकर रहते हैं, यही कारण हैं इस क्षेत्र का विकास अबतक नही हो पाया हैं।
इस क्षेत्र में रहने वाले आदिवादी बच्चे काफी मेहनती होते है जो फुटबाल खेल के लिए परफेक्ट माने जाते हैं,
नारायणपुर रामकृष्ण मिशन आश्रम अबतक सैकड़ों बच्चो को फुटबाल खेल के माध्यम से राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में कामयाब हुआ है,
क्षेत्रीय विधायक केदार कश्यप ने रामकृष्ण मिशन आश्रम के बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा राष्ट्रिय स्तर में खेलने के लिए अब आदिवासी बच्चों को और आसान होगी । यहां हर वर्ष फुटबाल का गोल्ड कप राष्ट्रीय स्तर का करवाया जायेगा । बच्चों के भविष्य के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी जहां उनका भविष्य साकार होगा।
बालिकाओं के लिए जल्द शुरू की जाएगी फुटबाल अभ्यास
रामकृष्ण मिशन आश्रम के प्रिंसिपल कृष्णानंद असीम महाराज ने से चर्चा के दौरान बालिकाओं के फुटबाल खेल के लिए बहुत जल्द व्यवस्था करवा कर अभ्यास चालू करवाया जाएगा उसके बाद फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होंगे।