अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने दिया विधायक को आमंत्रण
माननीय मुख्यमंत्री,छ.ग.शासन विष्णुदेव साय एवं आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह का आयोजन पं.दीनदयाल ऑडोटोरियम रायपुर में 18 दिसंबर सोमवार को होना है।
प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण पत्र विधायक मान. केदार कश्यप को जिला शाखा की ओर से सौंपा गया एवं अध्यक्ष अशोक उसेंडी के द्वारा बुके भेंट कर जिला कार्यकारिणी की ओर से बधाई दी गई। विधायक ने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार किया ।
इस अवसर पर महासचिव भागेश्वर पात्र, संयुक्त सचिव हरेश ठाकुर, कोत्ता गार्डी, मीडिया प्रभारी ईश्वर कश्यप, कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया उईके, कमलेश उसेंडी,धनसिंह बघेल एवं अन्य उपस्थित थे।