स्कूल के नन्हे छात्रों ने भी मिठाई खिलाकर विधायक चैतराम को दी बधाई
सलाहकार – रौनक
दंतेवाड़ा/गीदम
दंतेवाड़ा विधानसभा के नव निर्वाचित भाजपा विधायक चैतराम अटामी का समर्थको व कार्यकर्ताओ ने गीदम बस स्टैंड में आतिशबाजी कर एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया | इस दौरान गीदम बस स्टैंड में स्कूल के नन्हे छात्र छात्राओं ने भी विधायक चैतराम को मिठाई खिलाकर बधाई दी | तस्वीर में मासूम नन्हे छात्र व छात्रा विधायक चैतराम को मिठाई खिलाते नजर आ रहे है | विधायक चैतराम अटामी भी भीड़ में मौजूद बच्चो को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाये व खुद उनसे मिलने पहुंचे और नन्हे बच्चो से मुलाकात कर विधायक चैतराम अटामी ने कहा की जैसा प्यार मुझे यहाँ जनता से मिल रहा है उसके लिये में दंतेवाड़ा जिले के समस्त नागरिको का सदैव ऋणी रहूँगा और वायदा करता हु की जो विश्वाश लोगो ने मुझपर जताया है उसे पूरी निष्ठां के साथ लोगो की सेवा कर पूरा करूँगा |