रामकृष्ण मिशन में आई लीग तृतीय डिवीजन
रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में चल रहे आई लीग टूर्नामेंट के चतुर्थ दिवस 7 दिसंबर 2023 दिन गुरुवार को दो मैच खेला गया जिसमें सुबह 9 बजे भवानीपुर और मणिपुर के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें भवानीपुर ने मणिपुर को 2-1 हरा दिया है। दूसरा मैच गढ़वाल एफ.सी. दिल्ली और केरला यूनाइटेड एफ सी केरल के बीच खेला गया जिसमें केरल ने गढ़वाल एफ सी को 3-0 से हरा कर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर अपना स्थान बना लिया है। इस दिन मैच देखने करीब 1500 लोग उपस्थित हुए।
9 दिसंबर शनिवार सुबह 9 बजे भवानीपुर और केरल के बीच पहला मैच खेला जाएगा जिसमें यह निर्धारित होगा कि कोन सी टीम आई लीग अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगे और दोपहर 2.30 बजे मणिपुर और आर के एम फुटबॉल अकादमी के बीच द्वितीय मैच खेला जाएगा।