विधानसभा निर्वाचन 2023
नामनिर्देशन पत्रांे की हुई संवीक्षा
विधिमान्य पाये गये नौ नामनिर्देशन पत्र
नारायणपुर, 21 अक्टूबर 2023 – विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-84 अजजा हेतु नौ अभ्यर्थियों की नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये है। जारी सूची अनुसार मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय स्तर और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों की सूची इस प्रकार है, जिसमें बहुजन समाजपार्टी के अभ्यर्थी आयतु राम मण्डावी, भारतीय जनता पार्टी के केदारनाथ कश्यप, इंडियन नेशनल कांग्रेस के चंदन कश्यप, आम आदमी पार्टी के नरेन्द्र कुमार नाग और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के बलीराम कचलाम के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये है।
इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय स्तर और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) के अभ्यर्थी जिसमें कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के अभ्यर्थी फुलसिंह कचलाम, फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी के रामसाय दुग्गा, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के रामुराम उसेण्डी और निर्देलीय अभ्यर्थी सुखलाल करंगा के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। संवीक्षा के दौरान सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु, रिटर्रिंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, सहायक रिटर्रिंग आफिसर अभयजीत सिंह मण्डावी उपस्थित थे।