विधानसभा निर्वाचन 2023
अंतिम दिवस आठ अभ्यर्थियों ने जमा किया नामनिर्देशन पत्र
नारायणपुर, 20 अक्टूबर 2023 – विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु रिटर्निंग आफिसर नारायणपुर जितेन्द्र कुमार कुर्रे द्वारा जानकारी दी गई है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर (अ.ज.जा.) से निर्वाचन हेतु आज 20 अक्टूबर को आज अंतिम दिवस आठ अभ्यर्थियों द्वारा नामनिर्देशन पत्र जमा किया गया हैं,
जिसमें फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टीa के अभ्यर्थी रामसाय दुग्गा, निर्दलीय पार्टी के अभ्यर्थी फुलसिंह कचलाम, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी केदारनाथ कश्यप, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी चंदन कश्यप, निर्दलीय अभ्यर्थी सुखलाल करंगा, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी आयतु राम मंडावी, जनता कांगेस छत्तीसगढ़ (जे) और आजाद जनता पार्टी के अभ्यर्थी कमलेश कुमार भोयर शामिल हैं।