जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर में विधिक सहायता शिविर का किया गया आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर में विधिक सहायता शिविर का किया गया आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव श्रीमान उत्तरा कुमार कश्यप जिला व सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव, श्रीमती अंबा साह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव, श्रीमान हरेंद्र सिंह नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर अध्यक्ष तालुका समिति नारायणपुर के आदेश अनुसार आज दिनांक 25/09/2023 दिन सोमवार को स्थान = प्राथमिक शाला मरदेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया व उपस्थित बच्चो को श्रीमती हीना नाग, पी.एल.व्ही. किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर के द्वारा गुड टच बेड टच, बाल अधिकार एवम् बच्चों से मैत्री पूर्ण व्यवहार व व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई एवम् श्री घासी राम नेताम पी एल वी प्रबन्ध कार्यालय नारायणपुर के द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण का परिचय देते हुए निःशुल्क विधिक सेवा के संबंध में व बाल श्रम निषेध अधिनियम संबंध में जानकारी दी गई। जिसमे प्राथमिक शाला मरदेल की शिक्षिका निशा थावरे उपस्थित रही जिन्हाने अंत में समाप्ति की ओर चलते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।