अनंत चतुर्दशी को होगी श्री गणेश जी का विसर्जन
सनातन धर्म मंच नारायणपुर के आह्वान पर नारायणपुर के सभी श्री गणेश उत्सव समितियों ने जगदीश मंदिर प्रांगण में अपनी उपस्थिति दी जिसमें विभिन्न बातों पर चर्चा की गई जिसमें से श्री गणेश उत्सव मनाए जाने की रूपरेखा व गणेश भगवान विराजमान करने की तिथि एवं पूजन विधि तथा विसर्जन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और डीजे पर फूहड़ गानों की को ना बजा कर भक्ति मय गीत तथा भक्ति मय डीजे सॉन्ग बजाते हुए विसर्जन में जाने की बात कही गई तथा सभी की सहमति एवं एकमत होकर शास्त्र के अनुसार दिन गुरुवार 28/09/2013 को अनंत चतुर्दशी के शुभ दिन और शास्त्रीय परंपरा के अनुसार विसर्जन करने का निर्णय लिया गया।
इस वर्ष सनातन धर्म मंच की ओर से जिले में नई पहल करते हुए सभी गणेश उत्सव समितियां को एक साथ विसर्जन करने का निर्णय लिया गया इसी कड़ी में अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश उत्सव समितियां के द्वारा विसर्जन करने का निर्णय लिया गया जिसमें बंग समाज श्री गणेश उत्सव समिति, पाठक चौंक युवा गणेश उत्सव समिति, बजरंग कला मंदिर बखरुपारा, बंगलापारा RES युवा श्री गणेश उत्सव समिति, कुम्हारपारा के समस्त बाल गणेश उत्सव समिति, मैंन रोड वाले समिति, महावीर चौंक, नर्मदेश्वर शिव मंदिर समिति, तथा गणेश मंदिर बखरुपारा समिति ने उक्त दिवस को एक साथ झांकी स्वरूप में गणेश विसर्जन करने के लिए अपनी सहमति दी और बाकी शेष गणेश पंडाल के सदस्यों ने समिति से विचार-विमर्श कर झांकी में सम्मिलित का निर्णय लेने की बात कही जिसका सनातन धर्म मंच ने स्वागत किया।
बैठक में सनातन धर्म मंच के संरक्षक महोदय श्री गोविंद सिंह ठाकुर, श्री राजेंद्र जायसवाल जी, अध्यक्ष श्री नारायण साहू, श्री मुरलीधर देवांगन, श्री पृधुमन निषाद, श्री धनेश राम यादव, श्री अशोक यादव, श्री जगजीवन साहू, श्री मनीष यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, दीपक देवांगन, दीपक, मिश्रीलाल मानिकपूरी, मोर्ध्वज, किशोर आर्य, खेमलाल नाग, बंटी साहू और सभी गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।